Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सेहत बैठक का हुआ आयोजन, शीर्षक ‌‌”सही समय पर विवाह से लाभ” पर हुई विस्तृत चर्चा 

Chhapra: सेहत केन्द्र के तत्वावधान में सेहत बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक ‌‌” सही समय पर विवाह से लाभ”  पर गहन एवं विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने करते हुए विषय की सामाजिक एवं आर्थिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षित एवं जागरूक युवा वर्ग ही समाज एवं राष्ट्र को नयी दिशा दे सकता है। प्राचार्य ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों को सही उम्र में विवाह के लाभ के विषय पर जानकारी और ऐसे कार्यक्रम का आयोजन पर एनएसएस पदाधिकारियों को धन्यवाद देना चाहिए।
सेहत केंद्र के पियर एजुकेटर रूपेश कुमार निषाद ने कहा कि समाजशास्त्रीय प्रथा नैतिक व्यवस्था पर सही समय पर विवाह के लाभों की जानकारी होनी चाहिए तथा बाल विवाह के रोकथाम के लिए के लोगों को जागरूक भी किया जाना चाहिए।अर्जुन कुमार ने कहा कि आधुनिक परिप्रेक्ष्य में सही उम्र पर विवाह के महत्व और परंपरिक मूल्यो के संबंधात्मक पर प्रकाश डाले।  रोहित कुमार ने कहा कि सही वक्त पर विवाह के लाभ तभी है जब व्यक्ति आर्थिक सामाजिक तथा मानसिक रूप से सही उम्र के साथ शैक्षिक परिपूर्ण हो।मोहम्मद तोहिद ने कहा कि सही समय पर विवाह से पारिवारिक अनुभव को भी साझा किया जा सकता है। अन्य छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने इस जन जागरूकता अभियान को गांव गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडे, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. विधान चंद्र भारती सहित कई युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Exit mobile version