Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सरकार ज़िद छोड़े, हमारी मांग पूरी करे: राकेश

Garkha: सात सूत्री मांगों को लेकर विगत 13 दिन से नियोजित शिक्षको की हड़ताल जारी है. हड़ताली शिक्षको द्वारा प्रखंड के कदना स्थित बी आर सी परिसर में धरना दिया जा रहा है.

हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक समान काम समान वेतन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर है. जबतक सरकार हमारी मांग नही मानेगी तबतक हमारा हड़ताल जारी रहेगा.

धरने पर बैठे शिक्षको ने हड़ताली शिक्षको पर पिछले दिन विधान परिषद मे दिए गए हताशापूर्ण बयान की कड़ी निन्दा की साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी.

शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति सारण के सदस्य राकेश कुमार सिह ने कहा कि सरकार हड़ताल को लंबा खिंचने का कार्य न करे इससे लाखो बच्चो का अहित हो रहा है. अपनी ज़िद छोड जल्द से जल्द हमारी मांग मानकर हड़ताल को खत्म कराये, ताकि समय पर बच्चो का सिलेबस समाप्त हो और मार्च मे समय से उनका वार्षिक मूल्यांकन हो सके.

धरना देने वालो मे विजय राम, सुभाष कुमार, अनील सिह, कंचन राय, राजेश तिवारी, पूनम कुमारी, इन्दु सिह, कमलेश्वर यादव, रामानुज सिह आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version