Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एकमा स्टेशन पर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरे, परिचालन रहा बाधित

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के एकमा स्टेशन पर गोरखपुर से आजारा जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन ( डिरेल हो गए) रेल पटरी से उतर गये है जिसके फलस्वरूप डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय दुर्घटना निवारक टीम के साथ घटना स्थल के लिये रवाना हो गये हैं। डउन लाइन पर डिरेल्ड मालगाड़ी के वैगनो के हटाने के लिए छपरा से SPART दुर्घटना राहत यान एकमा पहुँच गयी है। इसके साथ ही सोनपुर से 140 टन भार वहन क्षमता की क्रेन भी लाइन क्लीयर कराने के लिये एकमा पहुँच रही है। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिया गया है।

ट्रेनों का परिचालन डाउन लाइन पर बाधित है तथा अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उक्त दुर्घटना के कारण गाड़ियों का मार्गपरिवर्तन एवं शार्ट टर्मीनेशन निम्न प्रकार किया जा रहा है।

मार्ग परिवर्तन
गाड़ी सं 13020 डाउन को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाया जा रहा है।
गाड़ी सं 15270 डाउन को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- पनियहवा के रास्ते चलाया जा रहा है।
गाड़ी सं 12522 डाउन को परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते चलाया जा रहा है।

शार्ट टर्मीनेशन
गाड़ी सं 11059 मुंबई-छपरा एक्सप्रेस को छपरा केस्थान पर सीवान में शार्ट टर्मिनेट किया गया।

 

Exit mobile version