Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बालू का फर्जी चालान बनाने वाले गिरोह का उद्दभेदन, दो गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी चालान बनाने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना के ग्राम लालबाजार एवं महाराजगंज में बड़े पैमाने पर फर्जी चालान बनाने का काम चल रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी की गयी।

छापामारी के क्रम में दो अभियुक्त, मनीष कुमार एवं संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके पास से 27 फर्जी चालान, दो लैपटाप, तीन प्रिंटर, तीन मोबाईल, एक चालान प्रिंटर, तेरह मुहर एवं एक की पैंड जब्त किया गया है।

इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में कांड दर्ज कर दोनो को जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में विवेक दीप, पुलिस उपाधीक्षक (परि०) – सह – मुफ्फसिल थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० विकास कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० सुनील प्रसाद, मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० विजय शंकर उपाध्याय, पु०अ०नि० सुमन कुमारी एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।

 

Exit mobile version