Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में लगी आग, 15 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Chhapra: शहर के बाजार समिति स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम नंबर 2 में रविवार देर रात आग लग गई. आग इतनी तेज थी की उसपर काबू पाने के लिए जिले के तमाम प्रखंडों से अग्निशमन वाहन बुलाए गए. इसके बावजूद भी काबू नहीं होने पर मुजफ्फरपुर, वैशाली, महाराजगंज, दानापुर से अग्निशमन दल को बुलाया गया. लगभग 15 अग्निशमन वाहनों की मदद से 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

हालाकि इस आग से गोदाम में रखे जुट के बोरे के 1600 गठ्ठर स्वाहा हो गए. जबकि आग की लपटों के कारण गोदाम की लोहे के शीट की छत भी गिर गई.

सहायक गोदाम प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि आग के कारणों का पता नही चल सका है. आग लगने से इसमें रखे जुट के 1600 गट्ठर जल गए हैं.
उन्होंने बताया कि आग कल देर रात लगी थी. जिसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया और आग को बुझाने का अभियान शुरू हुआ.

दूसरी ओर कमांडेंट आमिर इशरार ने बताया कि जिले और आसपास के जिलों से भी लगभग 15 अग्निशमन वाहन आग को बुझाने में जुटें हैं. जुट का बोरी होने के कारण आग बुझाने के बाद फिर से जल जा रही है जिससे इसपर काबू पाने में समय लगा है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

मौके पर सदर सीओ और अन्य पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं. समाचार भेजे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था.

पानी के श्रोत नहीं होने से हुई दिक्कत
आग को बुझाने में जुटे अग्निशमन दल को पानी के नजदीकी श्रोत नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कमांडेंट ने बताया कि पानी भरने के लिए वाहनों को अग्निशमन केंद्र या मुफस्सिल थाना परिसर जाना पड़ रहा है. जिससे परेशानी हो रही है.

Exit mobile version