Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

EVM, VVPAT के प्रथम चरण का रेन्डमाइजेशन का कार्य संपन्न

Chhapra: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित एन.आई.सी. में ई.वी.एम-वीवी.पैट के प्रथम चरण का रेन्डमाइजेशन का कार्य संपन्न किया गया. यह रेण्डभाइजेशन महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित था.

प्रथम चरण के रेण्माइजेशन में महाराजगंज ससंदीय निर्वाचन क्षेत्र के चार विधान सभा सेग्मेन्ट के लिए ई.वी.एम. के बीयू-सीयू एवं वी.वी.पैट के नम्बरों को सम्बद्ध किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि रेण्डमाइजेशन के अनुसार विधान सभा सेग्मेंट वार सभी वियू, सीयू और वीवी पैट को स्ट्राँग रूम में सुरक्षित रखा जाय.

इस अवासर पर जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, राजद के जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन, भारतीय कम्युनिट पार्टी के सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यस डा० शंकर चौधरी, भाजपा के महामंत्री रणजीत कुमार सिंह, लोजपा के महासचिव-सह-प्रभारी चितरंजन सिंह उपस्थित थे.

रेण्डामाइजेशन के समय उप विकास आयुक्त श्री सुर्हष भगत, अपरसमाहर्ता विभागीय जाँच श्री भरतभूषण प्रसाद निदेशक डी.आर.डीए. अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, डीआईओ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क पदधिकारी उपस्थित थे।

 

Exit mobile version