Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट, कई लेयरों की लगाई गई है सुरक्षा

Saran: दूसरे चरण में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त है. ज़िले में शांति पूर्ण रूप से मतदान जारी है. मतदान में कोई खलल न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. जिला में 21 जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी लगाए गए है.

वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी 10 सों विधानसभा के सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कोई भी अनहोनी घटना अबतक नहीं हुई है. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पुख्ता है.

उन्होंने कहा कि सड़कों पर लगातार पेट्रोलिंग हो रही है. साथ ही विभिन्न्न नाकों पर सघन चेकिंग भी हो रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्गम व दियारा इलाकों के लिए स्वान दस्ता को लगाया गया है. साथ ही साथ कई क्विक रिस्पॉस टीम भी काम कर रही है. इसके अलावें बाइक पेट्रोलिंग आदि की जा रही है.

Exit mobile version