Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में 31958 रुपये के फर्जी टिकट के साथ दलाल धराया

Taraiya: फर्जी रूप से रेल टिकट काटने वाले दलालों के खिलाफ रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन थंडर’ के मद्देनजर छपरा जंक्शन RPF को एक और बड़ी सफलता मिली है. RPF ने सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माला बाजार से छापेमारी कर फर्जी टिकट काटने वाले दलाल को धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शैलेश कुमार सिंह है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 23 ई टिकट पुलिस जब्त किए गए हैं. टिकट की कीमत 31958 रुपये है. पुलिस ने उसके पास से प्रिंटर समेत अन्य सामान भी जब्त कर लिए.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि पुलिस लगातार इस पर नजर रख रही थी. लगभग 1 महीने से इसकी रेकी की जा रही थी. जिसके बाद माला बाजार से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सालों से फर्जी टिकट काटने का कार्य करता था. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के साथ एसआई सूरज थापा, एसआई जेके मिश्रा, प्रिय रंजन सिंह समेत आधा दर्जन आरपीएफ कर्मी मौजूद थे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे द्वारा लगातार टिकट के दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सारण जिले से अब तक कई टिकट के दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं.आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.

Exit mobile version