Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Durga Puja 2023: पूजा पंडालों का निर्माण शुरू, आकर्षक और भव्य रूप देने में जुटे कारीगर

Chhapra: छपरा शहर सहित सम्पूर्ण सारण जिले में विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूजा समितियों के द्वारा पंडालों का निर्माण प्रारंभ हो गया है।

पंडालों को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए दूसरे राज्यों से कारीगरों को बुलाया गया है। पूजा समितियों के द्वारा हर बार अलग अलग जगह के मंदिरों चर्चित स्थानों के जैसे पंडालों का निर्माण कराया जाता है। जो देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं।

छपरा शहर में नगरपालिका चौक, गांधी चौक, श्याम चौक, पंकज सिनेमा रोड, नेहरू चौक आदि प्रमुख स्थानों पर पंडालों का निर्माण होता है।

पूजा समितियों के द्वारा एक महीना पूर्व से ही पंडालों और मूर्तियों के निर्माण को शुरू कर दिया जाता है। कारीगर दिन रात मेहनत कर पंडालों का निर्माण करते हैं। जिसके बाद लोगों को भव्य और आकर्षक पंडाल देखने को मिलतें हैं। 

       

Exit mobile version