Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ज़िले में लगभग 3000 वारंटियों के गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस शुरू करेगी अभियान

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जिले भर में 3000 वारंटियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. इसके लिए सारण एसपी ने सभी थानों को खास निर्देश दिया गया है. इसको लेकर विशेष अभियान सारण पुलिस चलाएगी. उन्होंने बताया कि कोर्ट में 3000 वारंट पेंडिंग है. इन सभी वारंटों का निष्पादन जल्द से जल्द करने के लिए थानों को निर्देशित किया गया है. 

उन्होंने बताया कि सभी थानों को प्रत्येक दिन कम से कम एक वारंट का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि ज़िले में 300 की संख्या में कुर्कीयां भी पेंडिंग हैं. इन सभी कुर्कियों का अगले 15 दिनों में निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

कमजोर तबके के वोटरों को सुरक्षा देगी पुलिस:

इसके अलावा सारण पुलिस ज़िले में बड़े पैमाने पर लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण करेगी. साथ ही साथ प्रत्येक बूथ का वेरिफिकेशन करेगी. जिसमें एक एक व्यक्ति का पहचान करेगी जो कमजोर तबके को लोग हैं. उनकी पहचान की जाएगी तथा उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी ताकि सुरक्षित माहौल में मतदान हो सके. 

Exit mobile version