Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ भाकपा माले, सीपीआई ने निकाला प्रतिरोध मार्च, किया पुतला दहन

बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ भाकपा माले, सीपीआई ने निकाला प्रतिरोध मार्च, किया पुतला दहन

Chhapra: देश में बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी एवं संप्रदाय वाद के खिलाफ सीपीएम, भाकपा माले, सीपीआई द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. प्रतिरोध मार्च छपरा नगर निगम परिसर से निकलकर थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पहुंची. जहां सीपीएम, भाकपा माले, सीपीआई के नेताओं ने संयुक्त रुप से पुतला दहन किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में सीपीआई नेता ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है, प्रतिदिन खाने पीने की वस्तुओं से लेकर अन्य जरूरत के सामानों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे मध्यम एवं गरीब तबका काफी चिंतित है.

वही देश में लगातार सरकारी कार्यालयों में निर्धारित पदों को समाप्त किया जा रहा है. जिससे युवा बेरोजगार हो रहे हैं, युवाओं की बढ़ती संख्या और नौकरियों की कमी से देश में बेरोजगारी संकट गहराने लगा है.

देश में नेतृत्व कर रही सरकार देश के विकास को अछुन्य रखते हुए संप्रदाय सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है. जिसका विरोध होता रहेगा.

पुतला दहन करने वालों में दर्जनों की संख्या में महिलाओं के साथ सीपीआई भाकपा माले सीपीएम के नेता मौजूद थे.

Exit mobile version