Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Covid19: सारण जिले में कंटेन्मेंट जोन से मुक्त हुए कई क्षेत्र

Chhapra: कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आने के बाद पूर्व में घोषित कई कंटेन्मेंट जोन जिसकी 28 दिन की अवधि पूरी हो गयी है और इस क्षेत्र से कोई नया व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाये जाने पर उस कंटेन्मेंट जोन को समाप्त घोषित किया गया है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया कि समाप्त किये गये कंटेन्मेंट जोन में छपरा नगर निगम क्षेत्र के कई मुहल्ला है.

जिनमें कटहरीबाग, श्यामचक, साहेबगंज, भगवान बाजार, नबीगंज, ब्रहम्पुर, बड़ा तेलपा, हुसे छपरा, नई बाजार, दहियांवा स्थित नगीना सिंह की गली, दर्शन नगर स्थित शिल्पी सिनेमा के पास, काशि बाजार, महिमा नगर, साहेबगंज चौक के पास, कटहरीबाग सोनू शोरुम के पास, रुपगंज, दौलतगंज, रौजा, दारोगा राय चौक के पश्चिम, भगवान बाजार रेलवे कॉलोनी, सलेमपुर पुलिस क्लब, रिविलगंज नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नं0-7 एवं केसी कॉलेज के पास.

छपरा सदर प्रखंड के ग्राम- धर्मपुरा, बलगहरा मुसेहरी, साढ़ा, उमा नगर, प्रभुनाथ नगर, चिरांद, तर्कवलिया, उत्तरी दहियांवा टोला, बनियापुर प्रखंड के ग्राम-मरीचा, पिरौटामेथा, दरियापुर प्रखंड के ग्राम-लोहछा डेरनी, सरैया, इसुआपुर प्रखंड के ग्राम सहवा, गड़खा प्रखंड के ग्राम-फुलवरिया, महम्मदा मंगल टोला, केवानी, माधोपुर, मढ़ौरा प्रखंड के ग्राम-मुबारकपुर, भुआलपुर, नेथुआ, पानापुर प्रखंड के ग्राम-दुबौली, ग्राम रसौली वार्ड नं0-7, मषरख प्रखंड के ग्राम-बेन छपरा, नगरा प्रखंड के ग्राम-शाहीपुर, मांझी प्रखंड के मझनपुरा, तरैया प्रखंड के ग्राम-नारायणपुर, दिघवारा प्रखंड के ग्राम- बस्ती जलाल एवं सोनपुर प्रखंड के ग्राम-गोपालपुर के वार्ड नं0-11, सैदपुर, रहिमपुर, शिकारपुर खडि़याडीह, गोपालपुर, जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट), रहर दियारा, शेख डुमरी, सबलपुर पूर्वी वार्ड संख्या-10, भरपुरा गंगाजल, गोविन्दचक वार्ड नं0-13 तथा जलालपुर प्रखंड के ग्राम-शकड्ड़ी बाजार शामिल हैं.

Exit mobile version