Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता को राज्य निर्वाचन आयोग ने किया पदमुक्त

Chhapra: छपरा नगर निगम की महापौर राखी गुप्ता की कुर्सी चली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने उन्हें पदमुक्त कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को फैसला सुनाया। राखी गुप्ता को साक्ष्य छुपाने का दोषी पाते हुए निर्वाचन आयोग ने पद मुक्त किया है। निर्वाचन आयोग ने दो से अधिक बच्चों के मामले में ये फैसला सुनाया है।

राखी गुप्ता ने 2022 के दिसंबर माह में हुए चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की थी और मेयर की कुर्सी पर कब्जा जमाया था।

चुनाव के दौरान नामांकन में दिए हलफनामें में उन्होंने दो संतान का जिक्र किया था। जबकि उनके प्रतिद्वंदीयों का दावा था की उन्हे तीन संतान है और उन्होंने जानकारी छिपाई है।

इस मामले को लेकर पूर्व मेयर सुनीता गुप्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए राखी गुप्ता की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। इस शिकायत पर लंबी सुनवाई चली जिसके बाद विगत पांच जून को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। जिसके बाद आज निर्वाचन आयोग ने राखी गुप्ता को अयोग्य करार देते हुए उन्हे पदमुक्त कर दिया है।

राखी गुप्ता को पदमुक्त किए जाने के बाद शिकायतकर्ता पूर्व मेयर सुनीता देवी ने सोशल मीडिया पर सत्यमेव जयते लिखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

Exit mobile version