Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा नगर निगम बोर्ड की साधारण बैठक में छाया रहा शहर की सफाई व्यवस्था का मामला

Chhapra: छपरा नगर निगम बोर्ड की साधारण बैठक निगम के सभागार में मंगलवार को हुई ।  गहमा गहमी के बीच बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टि। दोनों NGO के सफाई कार्य पर विचार विमर्श।  छपरा नगर निगम द्वारा वार्ड के अंदर की जा रही सफाई व्यवस्था विचार विमर्श। छपरा नगर निगम क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था एवं नए लाईट लगाने लिए EESL के कार्यकलाप पर विचार विमर्श। छपरा नगर निगम वार्ड नं0-01 से लेकर 45 तक में नल-जल योज द्वारा कराए जा रहे कार्य की समीक्षा की गई। 

साथ ही  छपरा नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज योजना अंतर्गत खमु नाला आर.सी.सी. बॉक्स ड्रेन का हो रहे निर्माण कार्य में विलम्ब कारण आम जनता को होने वाली कठिनाई एवं निराकरण पर भी विमर्श हुआ। 

इसके साथ ही बजट 2023-24 प्रारूप का उपस्थापन हुआ। बैठक के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने चिंता जाहीर करते हुए विरोध दर्ज कराया। पार्षदों ने नल जल योजना के कारण गली मुहल्लों की सड़कों के क्षतिग्रस्त होने और बरसात में जलजमाव आदि को लेकर नगर आयुक्त और मेयर के समक्ष अपने विचार रखें। बोर्ड की बैठक में मेयर राखी गुप्ता, उप मेयर रागिनी कुमारी, नगर आयुक्त संजय उपाध्याय समेत निगम के पदाधिकारी और 45 वार्डों के पार्षद उपस्थित थें।

    

Exit mobile version