Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नवंबर माह तक पूरा होगा छपरा जंक्शन के उत्तरी द्वार का कार्य

Chhapra: भारतीय रेलवे के द्वारा देश भर के रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक छपरा जंक्शन को भी विकसित किया जा रहा है।

रेलवे के द्वारा छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। छपरा जंक्शन पर प्लेटफार्म, यार्ड आदि को विकसित किया जा रहा है। साथ ही जंक्शन को एक नया प्रवेश द्वार देने की योजना है।

इस योजना के तहत जंक्शन के उत्तरी छोर पर नया प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। रेलवे के सूत्र बताते हैं कि सब कुछ सही रहा तो इसी वर्ष नवंबर माह तक निर्माण कार्य पूरा कर इस नए द्वार को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

छपरा जंक्शन के उत्तरी छोर पर बन रहे इस द्वार के निर्माण कार्य के पूरा होने पर यात्रियों को काफी लाभ होगा। खासकर सारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से स्टेशन आने वालों के लिए शहर के जाम से छुटकारा मिलेगा और आसानी से स्टेशन पहुंचा जा सकेगा।

वहीं छपरा जंक्शन के उत्तरी क्षेत्र में बसे नए मुहल्ले विकसित होंगे और रोजगार के साधन भी विकसित होंगे। फिलहाल द्वार का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

Exit mobile version