Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा-हाजीपुर NH निर्माण अधुरा होने से सड़को पर उड़ रही धूल, लोगों का चलना मुश्किल

Chhapra: छपरा से डोरीगंज की ओर जा रही NH 19 सड़क के हालत बेहद खराब हैं. निर्माण अधुरा होने की वजह से इस सड़क पर काफी धुल उड़ रही है. इस वजह से डोरीगंज व आसपास के लोग काफी परेशान हैं. लोगों के लिए सडकों पर चलना मुश्किल हो गया है. धूल से बचने के लिए लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. फिरभी उनकी समस्याएं कम नहीं हो रही है.

यहां तक कि इस कई घरों में धूल की परत जम गई है. पूरा इलाका मिट्टी और धूल से भरा हुआ है. लोग घरों से निकलने के पहले शरीर को पूरी तरह ढक कर ही निकल रहे हैं. इस रोड पर सबसे ज्यादा ट्रकें दौड़ रही हैं. इस वजह से बहुत ज्यादा धूल उड़ रही है.

मास्क का सहारा:
उड़ती धूल ने लोगों का जीना हराम कर रखा है. इससे बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो मास्क नहीं खरीद सकते वो कपड़े व गमछी के सहारे इन धूल भरी सड़को पर निकल रहे हैं.

बीमार हो रहे लोग: धूल की वजह से कई लोग बीमार पड़ गये हैं. लोगों में दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. हर दिन इन बीमारियों के रोगी बढ़ रहे हैं. श्वांस व दमा के अलावा लोगों को चर्मरोग व आंख से जुड़ी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

Exit mobile version