Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

2785.23 करोड़ की योजनाओं का केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे शिलान्यास

Chhapra: भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी आज
राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे योजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

इन योजनाओं में छपरा में 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट18.5 किलोमीटर इंटरसेप्टर सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके तहत शहर के सभी नालों को जोड़कर उन्हें नदियों में जाने से रोका जाएगा. साथ ही साथ छपरा के नालों के पानी को पाइप लाइन के जरिए इकट्ठा कर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर सिंचाई के लिए खेतों में भेजा जाएगा.

इसी तरह सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जल निकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें इंटरसेक्शन डायवर्शन के तहत सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा सोनपुर और छपरा में एक-एक घाट का निर्माण कराया जाना है.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी आदि मौजूद रहेंगे.

Exit mobile version