Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

खनुआ नाले पर बने दुकानों को तोड़ने के लिए अगले चार दिनों तक चलेगा अभियान, तोड़ी जाएंगी 110 दुकानें

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाले पर बने हुए दुकान को तोड़कर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशा पर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह से ही अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ।

इस दौरान मछली बाजार से मौना चौक तक 110 दुकान तोड़ा जाएगा। लगातार चार दिनों अभियान चलाकर सभी अतिक्रमण किए हुए दुकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर के साथ प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं भारी बल में पुलिस बल उपस्थित थे।

चार जेसीबी नगर निगम के तरफ से एवं अतिरिक्त मानव बल लगाकर खनुआ नाले पर बने दुकान को तोड़ा जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में ट्रैक्टर, सफाई कर्मी एवं नगर निगम के कर्मी को लगाया गया है।

अभियान के दौरान लगातार माइकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। जिला प्रशासन और नगर प्रशासन के आपसी सहयोग से खनुवा नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।

 

Exit mobile version