Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आयुष्मान भारत मिशन के तहत लगाया गया कैंप

Chhapra: छपरा नगर निगम वार्ड नंबर 13 में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा अध्यक्ष प्रिंस राज के प्रयास से शुक्रवार को आयुष्मान भारत मिशन के तहत कैंप लगाया गया। जिसमें डॉ सुरेंद्र महतो एवं डॉ विद्या भारती के सहयोग से आयुष्मान मित्र धनंजय कुमार श्रीवास्तव, रास बिहारी मिश्रा, विक्की कुमार एवं मुकेश कुमार यादव (हीरो) द्वारा वार्ड नंबर 13 के 100 से अधिक लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

वार्ड स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने से वृद्ध और लाचार लोगों को पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। कार्ड बन जाने पर विभिन्न गंभीर बीमारियों का नि शुल्क इलाज करना अब संभव हो जाएगा।

प्रिंस राज, युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं अभिजीत श्रीवास्तव युवा महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने लाभुकों को बताया कि वे देश और प्रदेश के सूची सूचीबंद अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से परिवार के प्रत्येक सदस्य का 5 लाख तक का मुख्य इलाज कर सकते हैं।अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से परिवार के प्रत्येक सदस्य का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड बनाने वाले में माया देवी, बबीता कुमारी, मुकेश कुमार यादव, भागेराम राय, लक्ष्मण राय, रूपेश पंडित, नेहा कुमारी, राजू कुमार, सीमा राय, आदित्य भास्कर, इरफान हुसैन इत्यादि साथ में राजीव कुमार उपाध्याय आरिफ इकबाल इत्यादि।

Exit mobile version