Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोठियां पुल ध्वस्त, आक्रोशित ग्रमीणों ने किया आंदोलन

गड़खा: गड़खा प्रखंड के कोठिया से गड़खा जाने वाली सड़क के कोठिया स्थित नदी में बना हुआ पुल पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप पड़ चुकी है.

पैदल चलना भी मुश्किल हो गई है. इसी मार्ग से छपरा पटना मुख्य मार्ग को मूसेपुर एवं डूमरी के पास मीरपुर जुआरा गांव होते हुए गड़खा रेवा में जुड़ती थी. पुल को टूटने से इलाके के दर्जनों गांव गड़खा जाने और डुमरी जुआरा रेलवे स्टेशन पर आने का संपूर्ण मार्ग बंद हो चुका है.

पुल से डुमरी, मुस्सेपुर, मीरपुर जुआरा, सँठा टिकुलिया टोला , नराव, मदनपुर कोठियां, प्राण राय के टोला, हेमंतपुर, रसूलपुर, कसीना आदि गांव के लोगों का आने जाने की सुविधा होती थी.

अभी पूल से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. इससे दर्जनों गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रही है. पुल विगत 3 वर्षों से जर्जर है जिसकी शिकायत पर स्थानीय मुखिया और सरपंच द्वारा प्रखंड स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला स्तर तक जानकारी दी गई. लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया. यह बात मुखिया अनिल महतो शिवपूजन सिंह धनंजय सिंह सरपंच धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कई बार अपने स्तर से विधायक मुनेश्वर चौधरी और जिला पार्षद मनोरमा कुमारी को आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.

वही इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा विधायक, मंत्री, अधिकारी के खिलाफ व्यापक तौर पर धरना और प्रदर्शन कर अनशन पर बैठेंगे.

स्थानीय विधायक व पूर्व खान व भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी से पूछे जाने पर कहा कि जानकारी मिलने के बाद पुल निर्माण विभाग ग्रामीण विकास मंत्री के नाम से आवेदन देकर इस संबंध में काम कराने की अनुशंसा की गई थी. जल्द ही कोठिया पुल का नव निर्माण किया जाएगा वही प्रदर्शन करने वाले लोगों में मुखिया अनिल महतो, सरपंच धर्मेंद्र सिंह, मीरपुर जुआरा वार्ड सदस्य भोला राय, योगेंदर राय, सुनील राय, प्रकाश मांझी, सीतापुर लाल राय, दरोगा राय, मंटू राय, संजय राय, राजेश राय, विकास सिंह, सुनील सिंह, विजय शंकर आदि लोग उपस्थित थे.

 

Exit mobile version