Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गड़खा: बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में मनाया गया दूसरा स्थापना दिवस

गड़खा: बैंक ऑफ़ इंडिया के गड़खा शाखा में बुधवार को बैंक के 111वें  एवं शाखा के दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहक मिलन समारोह  का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर बैंक के उप आंचलिक प्रबन्धक एच. सी. यादव ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा की बैंक ने वर्तमान समय में भारत में 5000 से अधिक और विदेशों में 67 से ज्यादा शाखाओं द्वारा ग्राहकों की सेवा कर रही है. उन्होंने बताया की बैंक उत्तम सेवा के लिए पुरे देश में जाना जाता है.

शाखा प्रबन्धक राकेश कुमार ने बताया की बैंक द्वारा विभिन्न उत्पादों और सरकार द्वारा चलायें जा रहे योजनाओं को आसानी से ग्राहकों को जोड़ते हुये इसका लाभ खाता धारको को दिया जा रहा है.

ग्राहक मिलन समारोह के दौरान अकाउंट ओपनिंग, ऋण वितरण और जीवन बिमा आदि का कार्यक्रम भी रखा गया था.  ऋणियों को मंजूरी पत्र उप आंचलिक प्रबन्धक ने बांटा.

खाता धारकों ने बैंक द्वारा एक वर्षो की सेवा को खूब सराहा. इस अवसर पर कर्मचारी अमिताभ रंजन, पंकज बैठा, अभिषेक, सुमित राज इत्यादि मौजूद थे.

Exit mobile version