Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सन्त जोसेफ अकादमी द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में झूमे बच्चे

Garkha: रविवार को गरखा के सराय बॉक्स स्थित सन्त जोसेफ अकैडमी में वार्षिक महोत्सव सह सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक, सारण को आमंत्रित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मां सरस्वती वंदना को बहुत सराहा गया. इसके अलावें मिले सुर मेरा तुम्हारा जैसे गानों को बच्चों ने प्रस्तुत किया. इस गाने के माध्यम से बच्चों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.

विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर अपने 1 वर्ष के उपलब्धियों से अभिभावको को अवगत कराया. जिसमें बताया गया कि विद्यालय के छात्रों ने पिछले वर्ष राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता एवं सीबीएसई वार्षिक परीक्षा में अनेक सफलताएं अर्जित की हैं. इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ विषय पर बच्चों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.

विद्यालय के निदेशक डॉक्टर देव कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहन एवं पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही बेहतर पैरेंटिंग के लिए कई बच्चों के माताओं को सम्मानित किया गया.

 

 

Exit mobile version