Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अवैध बालू व्यापार के विरुद्ध चला प्रशासन का अभियान, डीएम, एसपी के नेतृत्व में छापामारी

अवैध बालू व्यापार के विरुद्ध चला प्रशासन का अभियान, डीएम, एसपी के नेतृत्व में छापामारी

Chhapra: सारण में बालू के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में विभिन्न टीमों के द्वारा अभियान चलाया गया.

जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न टीमों के द्वारा पूरे जिले में रात भर अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध जोरदार कार्यवाही की गई. इस दौरान अवैध बालू से लदे हुए कई ट्रक एवं ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ एफ आई आर दर्ज करते हुए गिरफ्तारियां भी की गई हैं.

बालू के अवैध खनन एवम् परिवहन परअंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान के तहत पूरे जिले में टीम गठित कर अवैध व्यापार में लगे 89 ट्रक तथा 51 ट्रैक्टर कुल 140 वाहनों को जब्त किया गया तथा 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कुल 109 ओवरलोडेड वाहनों से लगभग 1 करोड़ से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई.

Exit mobile version