Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध प्रशासन ने की कार्रवाई, 7 लाख फाइन वसूला

Chhapra: सारण जिले में बालू का अवैध कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है. जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर डोरीगंज के आसपास के क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 15 जिलों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा NHAI

इस दौरान 16 ट्रकों को पकड़ा गया. इनसे कुल 7 लाख 13 हज़ार रुपया फाइन वसूला गया. इनके विरोध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई. वहीं 11 स्टॉकिस्टों को भी अवैध कारोबार में दबोचा गया. इनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीओ, डीसीएलआर के नेतृत्व में डीएसपी हेड क्वार्टर, माइनिंग इंस्पेक्टर, एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर, डोरीगंज थाना, गरखा थाना, अवतार नगर थाना और मुफस्सिल थाना के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें: सारण: ग्यारह बजे तक बाजारों में दिख रही भारी भीड़, दोपहर में सन्नाटा

Exit mobile version