Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अवैध बालू भंडारण वाले स्थलों के जमीन मालिकों पर प्रशासन ने दर्ज की प्राथमिकी, 24 लोग गिरफ्तार

Chhapra: अवैध खनन और भंडारण,ओवरलोड बालू के परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में डोरीगंज थाना अंतर्गत दरियावगंज, बंगाली घाट, लोदीपुर इलाकों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया.

इस दौरान प्रशासन ने 21 ट्रक, 9 लोडर, 4 ट्रैक्टर को जब्त किया. जबकि 24 लोगों की गिरफ्तारी की गयी।

बालू के अवैध खनन भंडारण एवं ओवरलोड वाहनों के साथ परिवहन करने वाले लोगों पर एफ एफ आई आर दर्ज करने के साथ-साथ बालू भंडारण वाले स्थलों के जमीन मालिकों पर भी एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। इसमें लोदीपुर में 19 जमीन मालिक, चिरांद बदलपुरा में 38 एवं ब्रह्मपुरा में 14 जमीन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। करोड़ों रुपए के बालू को जब्त करने के साथ खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए का जुर्माना, दंड भी लगाया गया है।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी सारण ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार तब तक की जाती रहेगी जब तक कि अवैध बालू का भंडारण, परिवहन पूरी तरह बंद ना हो जाए।

अभियान सुबह 4:00 बजे से लगभग 12:00 अपराहन तक किया गया।

Exit mobile version