Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अवैध वसूली करने के आरोप में 4 पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई

Chhapra: सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई हुई है।

सारण पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला के द्वारा कार्रवाई की गई है। दरअसल एक वीडियो जिसमें मुफ्फसिल थाना की पुलिस गश्ती टीम बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर अवैध वसूली करते हुए दिख रही थी का संज्ञान लेते हुए जांच कराई गई। विडियों क्लीप प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होने पर उक्त गश्ती टीम के सभी सदस्यों पर प्राथमिकि दर्ज करते हुए निलंबित किया गया है।

पुलिस अधिक्षक ने स०अ०नि० प्रतिमा कुमारी, सैप चालक /5254 घरभरण राम, BSAP सिपाही / 198 खेम चन्द कुमार एवं BSAP सिपाही / 72 हरेन्द्र राय को दोषी पाया है। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 615 / 23, दिनांक – 06.08.2023, धारा-384 / 385 / 34 भा0द0वि० दर्ज किया गया है। सभी दोषियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Exit mobile version