Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के मिशन साहसी में छात्राएं सीख रही है आत्मरक्षण

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थनों में मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा की कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: वृद्ध रिक्शावाला के ही रिक्शा पर बैठाकर युवक ने पहुंचाया अस्पताल, मानवता की पेश की मिसाल, देखिये वीडियो

 

कार्यक्रम 9 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगा. वही प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर प्रशिक्षण दिए जा रहे केंद्रों पर सामूहिक प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

जिला संयोजक बंशीधर कुमार ने बताया कि मिशन साहसी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक देशव्यापी अभिनव प्रयोग है. जो पिछले वर्ष से पूरे देश में चलाया जा रहा है. विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य है की हर छात्रा आत्मनिर्भर बने किसी भी समस्या से डटकर मुकाबला करें एवं छात्राएं सबल और साहसी बन सके.

उन्होंने बताया कि मिशन साहसी में छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

इसे भी पढ़ें: जल स्रोतों के संरक्षण की पहल: इनर व्हील क्लब छपरा ने कुआं का कराया जीर्णोद्धार

abvp-mission-sahasi-2019

Exit mobile version