Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मना अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् का स्थापना दिवस

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72वां स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया. विद्यार्थी परिषद के कार्यालय एवं अन्य इकाइयों में वृक्षारोपण एवं झंडा तोलन का कार्यक्रम किया.

नगर अध्यक्ष बबिता वर्धन ने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया. नगर मंत्री प्रकाश राज ने कहा कि यह छात्र संगठन आप जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के अटूट विश्वास, समर्पण, संकल्प ओर संगठन के मूल मंत्र ज्ञान, शील, एकता को साकार करते हुए. अमृता कुमारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का भी गौरव प्राप्त हुआ है. विचारधारा के नाते संगठन में जुड़ाव के कारण कार्यकर्ता जीवन पर्यन्त संगठन से जुड़ा महसूस करता है.

विभाग संयोजक बंशीधर ने कहा कि अभाविप 9 जुलाई, 1949 से लगातार अपने सारे कार्यक्रम आंदोलन, माँगों एवं सभी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से ही आज 72वां स्थापना दिवस हम सभी मना रहे हैं. जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि यह छात्र संगठन ऐसा छात्र संगठन है शिक्षक और छात्र एक पेड़ के नीचे होकर काम करते हैं और विचारधारा से जोड़ते हैं और परिवार ग्रुप से जुड़ जाते हैं.

जानकारी कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार ने दी.

Exit mobile version