Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हत्याकांड का हुआ खुलासा, लूटपाट थी मुख्य वजह, 3 अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: छपरा शहर के छपरा कचहरी स्टेशन के करीब विगत 27 जून 2023 को हुए एक युवक की चाकू मारकर हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू और कपड़े बरामद किए हैं।

राजकीय रेल पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की रेल थाना कांड संख्या 136/23 धारा – 302/120बी /34 भाoदoविo 27 जून 2023 के अनुसंधान के क्रम में रेल पुलिस उप अधीक्षक सोनपुर के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने इस हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए कांड के त्वरित अनुसंधान के दौरान घटना के कुछ गवाहों के द्वारा दिए गए बयानों एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों की पहचान की। जिसमें से तीन अ प्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सभी का अलग-अलग स्वीकारोक्ति बयान लिया गया तो घटना के संबंध में यह बात प्रकाश में आयी कि यह घटना अभियुक्तों द्वारा लूटपाट के उद्देश्य से किया गया था।

घटना के समय मृतक कृष्ण कुमार यादव के द्वारा विरोध करते हुए काफी जोर जोर से चिल्लाया गया तो अप्राथमिक अभियुक्तों द्वारा मृतक कृष्णा कुमार यादव को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया और मृतक कृष्णा कुमार यादव के जोर जोर के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई तो आसपास के लोगों के जगने की आहट पर सभी अप्राथमिक अभियुक्त लूटपाट में सफल नहीं हुए और घटनास्थल से फरार हो गए।

अप्राथमिक अभियुक्तों के द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अभियुक्तों का खून लगा हुआ कपड़ा एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में मुकेश कुमार, पिता गणेश प्रसाद मौना मोहन नगर, छपरा, राजन कुमार, पिता दशरथ शाह 44 नंबर कुलदीप नगर एवम प्रकाश कुमार, पिता शमी महतो, जटीही पोखर निवासी को गिरफ्तार किया है।

इस हत्याकांड को लेकर मृतक कृष्णा कुमार यादव के पिता सुनिल कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर मौना मुहल्ला में किराए के मकान में रह रही दो लड़कियां और एक लड़के को आरोपित किया गया था। जो मृतक के मित्र थे। लेकिन पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version