Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण के 6 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य, DM ने अभियान का किया शुभारंभ

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को ज़िले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को पोलियो की खुराक भी पिलायी. प्लस पोलियो कार्यक्रम सारण में 5 दिनों तक चलेगा.

कार्यक्रम को लेकर एसएमओ डॉ रंजितेश ने बताया कि जिले भर के लगभग 6 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सारण में 1468 होम तू होम टीम लगाई गयी है.

इसके अलावें 313 ट्रांजिट टीम भी पल्स पोलियो अभियान में कार्य करेगी. साथ ही साथ 43 मोबाइल टीम को भी पल्स पोलियो कार्य में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पिछली बार के सर्वे के अनुसार ही इस बार का पोलियो अभियान चलाया जाएगा.

Exit mobile version