Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीटर पर जताया प्रधानमंत्री का आभार

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की तेजतर्रार नेता सुषमा स्वराज मोदी मंन्त्रिमंडल में इस बार शामिल नही हुई है. मंन्त्रिमंडल में उनके शामिल ना होने के पीछे उनकी खराब सेहत बताई जा रही है. इसी बीच नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>प्रधान मंत्री जी – आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया. मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूँ. हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है.</p>&mdash; Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) <a href=”https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/1134134966097403904?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 30, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधान मंत्री जी – आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया. मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूँ. हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है.

ट्विटर पर लोग सुषमा स्वराज के इस मैसेज के बाद उनकी कार्यशैली, विदेश मंत्री रहते हुए हर मामले में उनके व्यक्तिगत लगाव को याद कर रहे है.

Exit mobile version