Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारत की आन-बान-शान का दर्पण है नया संसद भवन: श्याम बिहारी अग्रवाल

Chhapra: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि 19 सितंबर 2023 की तिथि भारतीय इतिहास में हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों से अंकित हो गयी है। 27 वर्षों से लटकी महिलाओं के आरक्षण के लिये नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधयक पेश कर सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। अब संसद की कार्यवाही भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नये संसद भवन में होगी ।

श्री अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नये भवन में सदन कार्यवाही देश के लिए शुभ होगा। नये संसद भवन में कामकाज शुरू करने के लिए मंगलवार, गणेश चतुर्थी का दिन तय किया गया। जो शुभ और मंगलकारी साबित होगा उन्होंने कहा कि नये संसद भवन का पहला दिन ही ऐतिहासिक बन गया। पहले दिन ही कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में नारी शक्ति वंदन बिल पेश किया । इसमे महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है लोकसभा में अब महिलाओं के लिए 181 सीट आरक्षित होंगी ।

श्री श्याम बिहारी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का नवनिर्माण हो रहा है। हर तरफ सकारात्मक परिवर्तन देखा जा रहा है। भारत की ताकत लगातार बढ़ रही है। भारत आज पूरे विश्व के लिए उम्मीद बन गया है। यह सब पीएम मोदी के सफल नेतृत्व से ही संभव हो पाया। नये संसद भवन की भव्यता भारत की गरिमा का प्रतीक है।

 

Exit mobile version