Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

न्याय यात्रा में बोले तेजस्वी, गरीब विरोधी काम कर रही है सूबे की सरकार

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को छपरा के नगर निगम परिसर से संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की.

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिता की कर्मभूमि से यात्रा की शुरुआत कर रहा हूँ. यहां के लोग परिवार के समान है. आप सभी संघर्ष में शामिल रहे है. उन्होंने कहा कि संविधान भाजपा के कारण खतरे में है. भाजपा की सरकार नागपुरिया संविधान लागू करना चाहती है. लालू यादव को साजिश के तहत जेल भेज दिया गया है. उन्होंने साम्प्रदायिक शक्तियों से कभी समझौता नही किया ना आगे करेंगे. 

उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि चाचा कहते थे मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा के साथ नही मिलेंगे. अब भाजपा में चले गए मिट्टी में कब मिलेंगे.

बिहार के मौजूदा सरकार में अपराध चरम सीमा पर है. उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका कांड पर बोलते हुए कहा कि सभी आरोपियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. केंद्र सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सवा लाख करोड़ का पैकेज चार साल हो गए अब तक नही आया. पेट्रोल का दाम बढ़ गया. जनता को गुमराह कर राजनीति में आ गए.

उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार गरीब विरोधी काम कर रही है. बालू बंद होने से मजदूर परेशान है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता शेर है. उन्हें परेशान किया जा रहा है पर वे डरने वाले नही है.

उन्होंने दलित, शोषित, अल्पसंख्यकों से एकजुट होने की अपील की. जनता हमारी मालिक है. हम जनता के शरण में आये है. भरपूर प्यार मिल रहा है. लालू यादव व्यक्ति नही विचारधारा है.

सभा में राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, आलोक मेहता, सलीम परवेज, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, तरैया विधायक मुद्रिका राय, सुनील राय, पार्टी के जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, मिथिलेश कुमार राय, रवि सिंह समेत नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version