Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शैलेन्द्र सेंगर ने रविदास समाज के लोगों के साथ किया समाज संवाद कार्यक्रम

Chhapra: छपरा विधानसभा के रिविलगंज नगर के रविदास बस्ती में रविदास समाज के लोगों के साथ समाज संवाद कार्यक्रम के तहत भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने संवाद किया. इस दौरान श्री सेंगर ने केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों की चर्चा करते हुए बताया कि मोदी सरकार ने अंत्योदय के लक्ष्य के साथ गरीबों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई है और आज इन्हीं योजनाओं के बदौलत गरीब अपने आप को सशक्त महसूस कर रहा है.

उन्होंने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है. सरकार इससे निपटने का भरपूर प्रयास कर रही है और मोदी सरकार ने इस आफत के समय पर भी गरीबों के प्रति उदारता से उनकी हरसंभव सहायता कर रही है. लोगों ने इस दौरान स्थानीय समस्याओं को उठाते हुए बताया कि नल-जल के टावर बन जाने के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. बस्ती में सड़क की हालत दयनीय है, स्कूल की व्यवस्था नहीं है तथा प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत बस्ती में कोई मकान नहीं बन पाया है. इन सभी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए श्री सेंगर ने इसे उचित फोरम पर उठाने का विश्वास दिलाया.

इस संवाद कार्यक्रम में भरत दास, सुभाष दास, शंकर दास, कपिल दास, जगरुप दास, अनिल दास, रामेश्वर दास, वकील दास, चन्दन दास, सुशील दास, विनोद दास, अशोक दास, भिखारी दास, मनु दास, राजेन्द्र दास, मुन्नी लाल दास, परमात्मा दास, प्रभु दास, सरोज दास, मुकेश दास, ममता देवी, अनिता देवी, मनोरमा देवी, मीरा देवी, कमलेश दास, अखिलेश दास, पंकज दास, राजेश दास, विदेश दास, श्रवण दास, अनिल दास, नरेश दास, पारस दास, धन्नी दास, बीगनी देवी, राधा कुंअर, मीरा कुंअर, गमती कुंअर, शैल कुंअर, फुलझड़ी कुंअर, सौरभ दास, तारकेश्वर दास, विक्रम दास, मालती देवी, राजाराम राम, विक्की दास आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version