Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शैलेन्द्र सेंगर ने करिंगा पंचायत की महिलाओं के साथ की बैठक

Chhapra: छपरा विधानसभा के मगाईडीह गाँव में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने करिंगा पंचायत की महिलाओं के साथ बैठक की. बैठक में श्री सेंगर ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया. उपस्थित महिलाओं ने शिकायत किया कि कोरोना काल में सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन की सुविधा सभी को नहीं मिल रही है क्योंकि बहुत सारे लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. जीविका दीदी के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर नये राशन कार्ड बनवाने का कार्य शुरू किया गया था लेकिन अभी तक ऐसे लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनने वाले मकानों की संवाद में चर्चा हुई जिसमें कई लोगों के आवेदन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इसपर पुनः पदाधिकारियों से मिलकर इसपर कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया. आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए श्री सेंगर ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह गरीबों के प्रति समर्पित सरकार है और मोदी सरकार का नारा ही है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. इसी नारे पर जनता ने मोदी जी पर पुनः भरोसा जताया है और शानदार बहुमत से उनकी सरकार बनवाया है. आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि जनता मन बना चुकी है कि पुनः भाजपा गठबंधन की सरकार की ही विजय होगी.

Exit mobile version