Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मांझी विधानसभा: चुनावी तैयारियां में जुटी महिला जदयू जिलाध्यक्ष माधवी सिंह

Chhapra: राजनीतिक पार्टियां बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी में जुट गई हैं. सारण में भी नेता और कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. सारण में जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह भी क्षेत्र में जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही.

मांझी विधानसभा में महिला मोर्चा को मजबूत करने में जुटी माधवी सिंह हर रोज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और गांवों का दौरा करके लोगों से जनसंवाद कर रही. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं की भूमिका बेहद अहम रहेगी. इसलिए मांझी विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूरे सारण में जदयू में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ा जा रहा है.

मांझी में एनडीए से टिकट की रेस में आगे हैं माधवी
विधानसभा चुनावों से पहले क्षेत्र में चर्चा का बाजार भी गर्म है. मांझी विधानसभा से एनडीए की प्रत्याशी की रेस में फिलहाल माधवी सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है. मांझी विधानसभा से टिकट के लिए जदयू, लोजपा, भाजपा के कई नेता लगे हुए हैं. लेकिन टिकट की रेस में माधवी सिंह सबसे आगे चल रहीं हैं. माधवी सिंह ने कहा कि मांझी में पुरुषों को हर बार मौका मिला है, लेकिन इस बार एक महिला को मौका मिलना चाहिए. वो कहती हैं कि जनता इस बार मांझी में एक महिला को मौका देना चाहती है. इसके लिए उन्होंने जदयू से टिकट की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि मांझी विधानसभा से यह एनडीए का उन्हें टिकट मिलता है तो क्षेत्र में वो बेहतर काम करेंगी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगी.

इसे भी पढ़ें: रघुवंश बाबू की चिट्ठी का लालू यादव ने दिया जबाब, कहा-आप कही नही जा रहे, समझ लीजिए

उन्होंने कहा कि कोविड-19 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में यह चुनाव थोड़ा अलग होगा. चुनावों में रैली नहीं होगी, नेता पैदल ही जनसंवाद करने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में विश्वास करती है. सीएम ने जो बिहार के विकास के लिए किया है वह बहुत ही सराहनीय कदम है.

युवाओं का भी मिल रहा भरपूर सहयोग

मांझी विधानसभा सीट पर जदयू से टिकट की दावेदारी कर रहीं माधवी सिंह लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए आग्रह कर रही हैं. क्षेत्र के युवाओं का भी खूब साथ मिल रहा है. जहां वो जनसंवाद करने जा रही हैं, वहां युवाओं की टोली उनके साथ जुड़ जा रही है. युवाओं और क्षेत्र की महिलाओं का भरपूर सपोर्ट मिलने के बाद माधवी सिंह ने क्षेत्र की जनता को आभार व्यक्त किया और जनता से  नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए आग्रह किया. वह हर रोज गांवों में चौपाल लगा रही हैं.

Exit mobile version