Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जदयू जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी, 12 को होगा चुनाव

Chhapra: बिहार प्रदेश जदयू संगठन चुनाव के राज्य निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार सारण जिला जदयू संगठन चुनाव के जिला निर्वाची पदाधिकरी संतोष कुमार महतो एवम जिला पर्वेक्षक बिनोद राय ने प्रेस वार्ता आयोजित की.

इसे भी पढ़ें: छपरा में CRPF जवान के घर से लाखों की चोरी, अगले महीने होने वाली थी शादी

19 प्रखंडो में सम्पन्न हुआ चुनाव, मांझी में हुआ रद्द
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी बीस प्रखंडों मे से उन्नीस प्रखंडों मे शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करा लिय गया है. मांझी प्रखण्ड के निर्वाचि पदाधिकारी के अनुशंसा पर मांझी प्रखंड का चुनाव रद्द कर दिया गया है. मांझी प्रखंड से विजय सिंह का नाम राज्य निर्वाचन आयोग एवम प्रदेश द्वारा जारी मतदाता सूची एवम क्रियाशील के सूची मे नाम अंकित नहीं रहने के कारण मांझी प्रखण्ड का चुनाव रद्द कर दिया गया.

जिला अध्यक्ष पद के लिए 11 को होगा नामांकन

श्री महतो ने जिला अध्यक्ष पद के लिये होने वाले चुनाव के लिय जिला मतदाता सूची जारी करते हुए कहा की 11 सितम्बर को जदयू जिला अध्यक्ष पद के लिये 11:30 बजे से 1:00बजे तक जिला कार्यालय साधनापूरी मे नामांकन पत्र लिया जायेगा. अपराहन 1:15 बजे नामांकन की जाँच की जायेगी. साथ ही अपराहन 2:00 बजे वैध नामांकन की घोषणा की जायेगी. इसके बाद अपराहन 5:00 बजे तक नाम वापस लेने का अंतिम समय है. इसके बाद 12 सितम्बर को अगर आवाश्यकता हुई तो 11:00 बजे से अपराहन 2:00बजे तक मतदान होगा. वहीं अपराहन 2:30बजे से मत पत्र की गिनती तत्पश्चात परिणाम की घोषणा की जायेगी. सारी प्रक्रिया नगर निगम सभागार, छपरा मे किया जायेगा. वहीं 288 मतदाताओ की सूची जारी की गई है.

पांचवा चरण का चुनाव सम्पन्न, निर्विरोध चुने गए प्रखंड अध्यक्ष

वहीं निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पांचवां चरण का मतदान सम्पन्न हुआ. जिले के चार प्रखंडों मे जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष एवम जिला परिषद सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है. बनियापूर प्रखण्ड से अध्यक्ष पद के लिये शिवनारायण सिंह पटेल ,गरखा से अजय कुमार सिंह ,जलालपूर से मनोज कुमार सिंह ,सोनपुर से चंदेस्वर प्रसाद भारती निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. वही मांझी प्रखंड का चुनाव अप्रिय कारण से रद्द कर दिये गया है.

Exit mobile version