Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार: राहुल गांधी

New Delhi: देश में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या ने 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है. राहुल ने ट्वीट के जरिए लिखा- 20 लाख का आकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार. राहुल ने अपने इस ट्वीट में 17 जुलाई को किए गए ट्वीट का भी हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने 10 लाख कोरोनावायरस मामलों के होने पर कहा था कि इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होंगे. सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए.

बता दें कि गौरतलब है कि देश में अब कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार काफी तेज हो गई है. पिछले कई दिनों में हर रोज 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत दुनिया में तीसरा देश बन गया. भारत में कोरोना वायरस के दो मिलियन से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए। भारत इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका के पीछे है, जो लगभग 50 लाख से ज्यादा मामलों के साथ कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, और इसके बाद करीब 30 लाख मामलों के साथ ब्राजील है.

Exit mobile version