Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सुंदरलाल बहुगुणा के निधन से पर्यावरण, शैक्षणिक एवं सामाजिक जगत को गहरा आघात: रणजीत कुमार सिंह

Chhapra: सारण जिला भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सीवान जिला के प्रभारी रणजीत कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, वेदप्रकाश उपाध्याय, अशोक सिंह एवं वंशीधर तिवारी ने प्रख्यात पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है. बहुगुणा विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. 

आखिर गाजा पट्टी में थमा संघर्ष, युद्ध विराम लागू, दोनों ने कहा- वे हमसे डर गए

उन्होंने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा विश्व प्रसिद्ध प्रख्यात् पर्यावरणविद् थे. पिछले कई सालों से वे हिमालय में वनों के संरक्षण के लिए सक्रिय रहे. वे चिपको आंदोलन के प्रमुख सदस्य में से एक थे. उन्होंने एंटी टिहरी डैम आंदोलन की अगुवाई भी की थी तथा कई पुस्तकों की रचना की. उनके निधन से पर्यावरण, शैक्षणिक एवं सामाजिक जगत में गहरा आघात पहुंचा है.

भाजपा नेताओं ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को धैर्य एवं संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Exit mobile version