Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मांझी से प्रवासियों के लिए बस सेवा, सरकार की सजगता एवं संवेदनशीलता सराहनीय: रामदयाल शर्मा

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने प्रवासी मजदूरों की समस्या को देखते हुए मांझी से बस सेवा शुरू करने की मांग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल से की थी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने मांझी से प्रवासी मजदूरों को बस द्वारा छपरा लाकर उनके जिलों में भेजने का काम प्रारंभ कर दिया हैं.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि यूपी बॉर्डर पार कर के हजारों की संख्या में प्रतिदिन प्रवासी मजदूर छपरा और अन्यान्य जगहों के लिए पैदल निकलते थे. इस बात को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में रखा था और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि मैं इस पर बात करता हूँ और आज से बस सेवा मांझी से शुरू हो गई.

उन्होंने इसके लिए उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल एवं उस बैठक में उपस्थिति जिले के प्रभारी एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही सरकार की सजगता एवं संवेदनशीलता की सराहना की हैं.

Exit mobile version