Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बजट से अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया: डॉ सी एन गुप्ता

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बजट पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने इसे दूरदर्शी बजट बताया है।

विधायक ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा. ये बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा।

डॉ गुप्ता ने आगे कहा कि बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना,कोरोनाकाल में भी भारत की तेज़ी से बढती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटा का लक्ष्य 6.9% से घटाकर 6.4% करना बहुत बड़ी उपलब्धि है, मुझे विश्वास है कि नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत राजकोषीय घाटा को 4% से नीचे लाने में सफल होगा।

आत्म निर्भर भारत का बजट कोरोना के बाद वैश्विक आर्थिक जगत में उत्पन्न हुए अवसरों का दोहन करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा।

Exit mobile version