Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विस उपचुनाव की दो सीटों के लिए जदयू ने उम्मीदवारों का किया ऐलान

पटना: बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में एनडीए गठबंधन ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एनडीए खेमे से एक बार फिर से दोनों सीट जदयू के खाते में गई है। जदयू ने दोनों सीट से उम्मीदवाकों के नाम का ऐलान कर दिया है।

पटना में शुक्रवार को एनडीए की प्रेस वार्ता में दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। कुशेश्वरस्थान सीट से सीटिंग विधायक रहे शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को टिकट मिला है, जबकि तारापुर से राजीव रंजन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा की जिन दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं वहां पहले जदयू के विधायक थे लेकिन दोनों की असामयिक निधन होने की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। इस बार भी जदयू को ही इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने का अवसर मिला है।

Exit mobile version