Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार मे NDA ने 17+17+6 फॉर्मूले पर लगाई मुहर

पटना: एनडीए के घटक दलों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे का आज औपचारिक ऐलान हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की उपस्थिति में इस पर सहमति बनी. इसके अनुसार बीजेपी-जेडीयू 17-17 सीटों पर और 6 सीटों पर एलजेपी चुनाव लड़ेगी. रामविलास पासवान एनडीए के राज्य सभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. इस बात की घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की.

अमित शाह ने कहा कि बिहार में तीनों पार्टियां साझा चुनाव कैंपेन चलाएंगी. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में किस सीट पर कौन सी पार्टी लड़ेगी यह चर्चा के बाद तय कर लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग मिलकर आगे काम करेंगे और 2009 की जीत को दोहराएंगे. उन्होंने सीटों के चयन पर कहा कि इसके बारे में आपस में मिल बैठकर बात करेंगे और इसमें भी कोई ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.

Exit mobile version