Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मजबूर ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे बड़ी मानवता: हाजी आफताब आलम खान

Chhapra: लॉकडाउन एवं कोरोना वैश्विक महामारी के कारण परेशान ज़रूरतमंद परिवारों के बीच सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सुखा राशन का पैकेट तैयार कर लगातार वितरण किया जा रहा है. रविवार को इसी कड़ी में मुबारकपुर इनई पंचायत रिविलगंज में पुन: 500 राशन का पैकेट तैयार कर शेखपुरा, पचपतरा, कचनार, फिदर बाज़ार इत्यादि गाँवों में सैकड़ों ज़रूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया.

हाजी आफ़ताब आलम खान ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए बताया कि सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा हर मजबूर ज़रूरतमंद इंसान तक राशन पहुँचाने का भरपूर प्रयास जारी है एवं सारण ज़िला में शहर एवं गाँव स्तर पर मुस्लिम समाज के लोग काफ़ी सक्रिय रूप से राशन वितरण कार्य में लगे हुए हैं और ख़ास तौर पर युवा वर्ग रोज़ा रखकर काफ़ी परिश्रम के साथ घर-घर राशन पहुँचा रहे है जो काफ़ी सराहनीय कार्य है. राशन वितरण में परवेज़ आलम खान, बाबूजान, टुन्ना, मेराज खान, महताब अख़्तर, मो नसीम अख़्तर हसरत खान, सरदार एकराम खान, आफाक अहमद खान एवं हाजी आफ़ताब आलम खान अध्यक्ष अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट छपरा मुख्य रूप से शामिल थें.

Exit mobile version