Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: NCC कैडेटों की होगी भर्ती, कब और किस कॉलेज में कौनसा लगेगा कागजात, जानिए प्रक्रिया

Chhapra: एनसीसी के सीनियर विंग का हिस्सा बनने की चाहत रखने वाले कॉलेज स्टूडेंट के लिए एनसीसी की 7 बिहार बटालियन द्वारा कैडेट भर्ती का शिड्यूल जारी किया गया है. बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सरबजीत सिंह ने सभी कॉलेजों के एनओ को पत्र जारी करते हुए भर्ती संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. एनसीसी कैडेट के रूप में भर्ती के लिए सारण प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले सारण, सीवान व गोपालगंज के कॉलेज छात्र भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे.

इसे भी पढे:नहीं बनाया खाना तो पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से वार

इसे भी पढे:शिशु पार्क में पिस्टल का खौफ दिखाकर मास्क पहने तीन युवक ने छीना मोबाइल

मालूम हो एनसीसी के सी सर्टिफिकेट प्राप्त में छुट का प्रावधान है, वहीं स्टेट पुलिस के जॉब में भी एनसीसी के सी सर्टिफिकेटधारी युवा को छुट का प्रावधान किया गया है. एनसीसी कैडेटों की भर्ती 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.

भर्ती प्रक्रिया में कैडेटों की दौड़, हाई व लांग जंप, पुश-अप के साथ ही हाइट की जांच की जाएगी. वहीं लिखित परीक्षा के बाद ही चयनित करने वाले छात्रों को जहां सैन्य सेवा कैडेटों की सूची जारी की जाएगी.

इसे भी पढे:छठे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए 4 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

कॉलेज का नाम

गोपेश्वर कॉलेज, गोपालगंज कॉलेज ग्राउंड – 28 दिसंबर

डीएवी कॉलेज राजेन्द्र स्टेडियम, सीवान -29 दिसंबर

जेड ए इस्लामिया, सीवान – 29 दिसंबर

जगदम कॉलेज, छपरा हवाई अड्डा छपरा – 30 दिसंबर

राम जयपाल कॉलेज, छपरा – 30 दिसंबर

राजेन्द्र कॉलेज, छपरा 31 दिसंबर

भर्ती के लिए लगेंगे ये कागजात

आधार कार्ड

मैट्रिक व इंटरमीडिएट का मार्क्सशीट

कॉलेज का एडमिशन स्लीप

स्टूडेंट का 2 पासपोर्ट साइज फोटो

 

Exit mobile version