Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज नहीं रहे

नई दिल्ली: मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया। बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज ने 83 साल की आयु में पुणे स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। राहुल बजाज लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। उनके योगदान के लिए उन्हें साल 2001 में पद्म भूषण सम्मान से भी नवाजा गया था।

राजस्थान के मारवाड़ी परिवार में पैदा हुए राहुल बजाज का जन्म 10 जून, 1938 को बंगाल प्रेसीडेंसी में हुआ था। उनका संबंध राजस्थान में सीकर जिले के काशीकाबास से था। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से पूरा करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) डिग्री और बंबई विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली थी। इसके बाद राहुल बजाज ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से अपना एमबीए पूरा किया था।

उल्लेखनीय है कि दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज ने पिछले साल 29 अप्रैल, 2021 को बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए यह पद छोड़ा था। बजाज साल 1972 से समूह के चेयरमैन पद पर पर कार्यरत थे।

Exit mobile version