Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, 12 लोगों की मौत की खबर

वाराणसी: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन एक फ्लाईओवर एक हिस्सा मंगलवार की शाम गिर गया. जिसमें 12 लोगों की मौत होने की ख़बर आ रही है. जबकि 50 से अधिक लोग मलबे में दबे होने की आशंका है. फ्लाईओवर गिरने से कई गाड़ियां भी मलबे के नीचे दब गयी हैं. मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है.

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को तेजी से राहत कार्य करने का आदेश दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जानकारी दी कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, मंत्री नीलकंठ तिवारी को सीएम ने वाराणसी कैंट जाने का निर्देश दिया है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया है और प्रशासान को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा है.

गौरतलब है कैंट क्षेत्र में फ्लाईओवर का निर्माण लंबे समय से चल रहा है. इस हादसे में नीचे खड़ी गाड़ियां जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं, वहीं मलबे में दबकर कई लोगों को जान गंवानी पड़ी.

Exit mobile version