Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वेंकैया नायडू होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, मंगलवार को करेंगे नामांकन

नई दिल्ली: एनडीए उपराष्ट्रपति पद के लिए केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेंकैया नायडू के नाम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सहमति दे दी है. वेंकैया को उम्मीदवार बनाने के पीछे भाजपा की कोशिश देश के उत्तर और दक्षिण भारत के हिस्सों को बराबर प्रतिनिधित्व देने का है.

उत्तर भारत से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार पार्टी पहले ही बना चुकी है. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संसद भवन में एनडीए की बैठक के बाद की.  उन्होंने कहा कि वेंकैया नायडू मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. 

चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीख़ का ऐलान कर दिया है. 5 अगस्त को मतदान होगा और नतीजा भी इसी दिन घोषित कर दिया जाएगा.

विपक्षी पार्टियों ने पहले ही महात्मा गांधी के परपोते गोपाल कृष्ण गांधी को उतार दिया है. ग़ौरतलब है कि मौजूदा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का दूसरा कार्यकाल 10 अगस्त को ख़त्म हो रहा है.

Exit mobile version