Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन को लेकर NGT ने दिया आदेश

New Delhi: वैष्णों देवी दर्शन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक अहम आदेश जारी किया है. एनजीटी ने कहा है कि अब एक बार में 50 हजार से ज्यादा लोगों को ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा. यह आदेश सोमवार से ही लागू कर दिया जाएगा.

एनजीटी ने कहा है कि अगर 50 हजार से ज्यादा लोगों होते हैं तो उन्हें अर्द्धकुंवारी या फिर कटरा पर ही रोक दिया जाएगा. मां वैष्णों देवी के दरबार में 50 हजार लोगों की ही क्षमता है और इससे अधिक लोगों को वहां जाने की अनुमति देना खतरनाक हो सकता है.

इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण के चलते वैष्णो देवी में किसी भी तरह के नए निर्माण पर रोक लगा दी गई है. हालांकि कंस्ट्रक्शन पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई है.

Exit mobile version