Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

उत्तराखंड में हरीश रावत फिर बनेगे मुख्यमंत्री, हटा राष्ट्रपति शासन

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में हुए शक्ति परीक्षण के नतीजे की बुधवार को घोषणा की. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि विधानसभा में हरीश रावत बहुमत साबित करने में कामयाब रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि कांग्रेस को 33 और बीजेपी को 28 वोट मिले हैं. इस के साथ ही राज्य में लंबे समय से चल रहा राजनीतिक संकट खत्म हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराए जाने का आदेश सुनाया था. जिसके अनुसार मंगलवार यानी 10 मई को उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण हुआ, जिसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को बंद लिफाफे में भेज दी गई थी.

Exit mobile version